Reliance Retail: केवल GAP ही नहीं ये 5 बड़े ब्रांड्स हैं रिलायंस रिटेल के पार्टनर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
Reliance Retail in India: रिलायंस कंग्लोमेरेट की रिलायंस रिटेल सबसे मुनाफेदार कंपनियों में से एक हैं जिसका प्रतिनिधित्व ईशा अंबानी कर रही हैं.
यह कंपनी फूड, खिलौने, कपड़े, फुटवीयर, ग्रोसरी आदि कई तरह के सामान को बेचती हैं. इसके देशभर में 18,000 से अधिक स्टोर्स हैं और 2,45,000 से अधिक कर्मचारी हैं. ई-कॉमर्स मार्केट रिलायंस रिटेल एक बड़ा नाम है.
मगर क्या आप जानते हैं कि भारतीय मार्केट में मजबूत पकड़ रखने वाली रिलायंस रिटेल ने विश्व की कई बड़ी और जानीमानी ब्रांड के साथ साझेदारी की है. हम आपको उन फेमस ब्रांड के बारे में बता रहे हैं.
रिलायंस रिटेल ने अमेरिका के बड़े फैशन ब्रांड गैप इंक के साथ करार किया है. इस पार्टनरशिप के बाद गैप इंक के प्रोडक्ट रिलायंस रिटेल के स्टोर पर मिल पा रहे हैं.
फैशन ई-कॉमर्स शॉप AJIO ने भी रिलायंस के साथ करार किया हुआ है. बता दें कि AJIO फैशन, फुटवेयर आदि की कैटेगरी का एक बड़ा इंटरनेशनल ब्रांड है.
ई-फार्मा कंपनी Netmeds की 60 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी रिलायंस से खरीद ली है. यह ग्राहकों को ऑनलाइन दवाई डिलीवरी की सुविधा देती है.
दुनिया की सबसे पुरानी खिलौने बनाने वाली कंपनी Hamleys को रिलायंस रिटेल ने 2019 में खरीद लिया था.
ब्रिटेन का एक बड़ा ब्रांड Marks & Spencer ने भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की थी. इस पार्टनरशिप के बाद से अब तक इस ब्रांड ने देशभर के कई शहरों में 47 से अधिक स्टोर स्थापित किए हैं.