Raghav Parineeti Net Worth: मंगेतर राघव चड्ढा से कहीं ज्यादा अमीर हैं परिणीति चोपड़ा, जानें दोनों की नेटवर्थ
Parineeti Chopra Raghav Chadha Net Worth: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कल दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में एक दूसरे के साथ सगाई कर ली. इस फंक्शन में परिवार और खास दोस्त मौजूद थे.
परिणीति चोपड़ा कमाई के मामले में अपने मंगेतर राघव चड्ढा से कहीं आगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा कुल 60 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं.
वहीं आप नेता राघव चड्ढा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. उन्होंने ग्रांट थॉर्नटन, श्याम मालपानी जैसे कई फर्म में काम किया है.
कमाई के मामले में वह परिणीति से कहीं पीछे हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 50 लाख रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी नेता के पास 90 ग्राम की ज्वेलरी, एक मारुति सुजुकी डिजायर कार और करीब 5 लाख रुपये का कैश है जो उन्होंने अलग जगहों पर निवेश कर रखा है.
परिणीति चोपड़ा की इनकम की बात करें तो उनके पास मुंबई में सी फेसिंग फ्लैट है. इसके अलावा उनके पास ऑडी, जगुआर जैसी गाड़ियां भी है.