Post Office Schemes: छोटे निवेश से करनी है कमाई तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में बारे में जानें! 7.6% तक मिलेगा रिटर्न
Post Office Saving Schemes: आजकल के समय में लोगों के पास निवेश के ऑप्शन्स की कमी नहीं हैं. अगर आप रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो एलआईसी, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स और बैंक एफडी आपको लिए एक शानदार ऑप्शन हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको उन स्कीम्स का जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके आपको 7.6% का रिटर्न मिल सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में.
सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम हैं. इसमें आप अपनी बच्ची के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में 0 से लेकर 10 साल तक की बच्ची के लिए निवेश किया जा सकता है. इस खाते को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं.
SSY स्कीम में आप हर साल 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. बच्ची के 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद खाते में जमा सारे पैसे वह निकाल सकती हैं. आप दो बच्चियों के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न अपने निवेश पर प्राप्त करना चाहते हैं तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम आपके लिए एक शानदार स्कीम है. इसमें निवेश करके आप सलाना के आधार पर 7.4% रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें एक बार में 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम माना जाता है जिसमें निवेश करके आप सालाना आधार पर 6.8% का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप 100 रुपये से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. यहां आपको इंवेस्टमेंट पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है.
किसान विकास पत्र भी पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करके आपको शानदार रिटर्न की गारंटी मिलती है. इसमें निवेश करके आपको सालाना के आधार पर 6.9% का रिटर्न मिलता है. इसमें कुल 14 महीने के लिए पैसे निवेश किए जा सकते हैं.