Post Office: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलते है इतने फायदे, जानें डिटेल्स
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) सहित कई डाकघर बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इन बीते सालों में डाकघरों ने निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई छोटी बचत योजनाएं तैयार की हैं, ज्यादातर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
अभी पर्सनल और ज्वाइंट डाकघर बचत खातों में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में भुगतान किए गए ब्याज में 10,000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं है.
चेक बुक एक्सेस वाले बचत खातों के लिए आमतौर पर 500 रुपये की न्यूनतम बैलेंस अकाउंट में मेंटेन करना होता है. अकाउंट खोलते समय नॉमिनी बनाना होता है. सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट में बदलने की इजाजत नहीं मिलती.
एक डाकघर बचत खाते में न्यूनतम 50 रुपये निकालने की इजाजत देता है. अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये होने चाहिए और इससे कम के पैसे पर पैसा अकाउंट से निकालने की इजाजत नहीं मिलती. 500 रुपये से कम बैलेंस होने पर 50 रुपये का जुर्माना लगता है.
ब्याज का कैलकुलेशन 10 तारीख और महीने के अंत के बीच की न्यूनतम राशि पर लगाया जाता है. किसी महीने 10 और अंतिम दिन खाते की शेष राशि 500 रुपये से कम होने पर उस महीने के लिए कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में वित्त मंत्रालय के तय किया ब्याज मिलता है.
डाकघर में आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), ई-बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सभी सुविधाएं मिलती हैं.