PNB Junior Saving Account: बच्चों के लिए पीएनबी में खुलवाएं जूनियर सेविंग खाता! फायदे जानकर चौंक जाएंगे
PNB Junior SF Account: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) वयस्कों के साथ-साथ बच्चों के लिए खास सेविंग खाता पेश करता है. इस अकाउंट का नाम है पीएनबी जूनियर सेविंग फंड अकाउंट (PNB Junior Saving Account). इस खाते को आप 10 साल से अधिक के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता है.
इस अकाउंट को बच्चों और उनके अभिभावकों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए यह खाता खुलवाना चाहते हैं तो हम आपको इस अकाउंट के फायदे के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इस खाते में आप पैसे जमा और विड्रो दोनों कर सकते हैं. इस खाते को खुलवाने के बाद बाकी आम खातों की तरह की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है. इससे बच्चे के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है.
इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं रहता है यानी इस खाते का जीरो बैलेंस पर भी खोला जा सकता है.
इस खाते के साथ आपको 50 चेक और हर दिन 10,000 रुपये तक की NEFT करने की फैसिलिटी मिलती है. ऐसे में आप बच्चे की फीस आसानी से जमा कर सकते हैं.
बच्चे के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद पीएनबी जूनियर सेविंग खाता नार्मल खाते में बदल जाता है. बाद में इस खाते पर व्यस्क के सेविंग खाते के नियम लागू होते हैं. इस खाते को आप किसी भी ब्रांच में जाकर खुलवा सकते हैं.