LIC Investment: बड़े काम की है LIC की माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी, केवल 28 रुपये में मिलता है दो लाख का फायदा, जानें कैसे
माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी को 18 से 55 साल के व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए किसी तरह के मेडिकल टेस्ट नहीं मांगे जाते हैं.
यदि कोई व्यक्ति 3 साल तक प्रीमियम भरता है तो उसे 6 महीने तक प्रीमियम ना भरने पर भी लाभ दिया जाता है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति 5 साल तक प्रीमियम भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलता है.
इस बीमा प्लान में व्यक्ति को 50 हजार से 2 लाख तक का बीमा मिलता है. अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल तक प्रीमियम भरा है तो उसे इस योजना के तहत लोन की सुविधा भी दी जाती है.
किसी की उम्र 18 साल है तो उसे 15 साल के प्लान के लिए प्रति हजार पर 51.5 रुपए का प्रीमियम देना होगा. वहीं अगर 25 साल का व्यक्ति 15 साल के लिए प्लान लेता है तो 51.60 रुपए और 35 साल के व्यक्ति को 52.20 रुपए प्रति हजार रुपए पर प्रीमियम देना होगा. कम उम्र में ज्यादा साल के लिए प्लान लेने पर प्रीमियम घट जाएगा.
पॉलिसी लेने के 15 दिन के भीतर आपको ये बीमा योजना समझ नहीं आती है या पसंद नहीं आती है, तो आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं.