Paul Merchants Limited: 6 महीने में बना मल्टीबैगर, अब मिलने वाला है बोनस शेयर
फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीने में मल्टीबैगर साबित हुए हैं. पिछले छह महीने के दौरान इस शेयर के भाव में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
इस कंपनी का साइज बहुत बड़ा नहीं है. कंपनी का मौजूदा एमकैप महज 280 करोड़ रुपये है. कंपनी फॉरेक्स, इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर, पेट्रोलियम प्रोडक्ट, टूर, टिकटिंग, टेलीकम्यूनिकेशंस सर्विसेज आदि बिजनेस में है.
सोमवार को इसका शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 2,735.65 रुपये पर बंद हुआ. यह इस शेयर के लिए 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है. इसका 52-वीक लो लेवल 1,050 रुपये है, जबकि पीई रेशियो 5.75 है.
पिछले 5 दिनों में इसका भाव 8 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि एक महीने में भाव में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीने में भाव 108 फीसदी ऊपर गया है.
अभी से छह महीने पहले कंपनी के एक शेयर का भाव सिर्फ 1,317 रुपये था. यानी 6 महीने में भाव में 1,418.65 रुपये की तेजी आई है. इस तरह निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा हुआ है.
इस साल की शुरुआत से अब तक भाव में 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. करीब 4 साल पहले तो इसके एक शेयर का भाव 1000 रुपये से भी कम था. यानी तब से अब तक भाव करीब 3 गुना बढ़ा है.
अब इसके शेयरहोल्डर्स को नया तोहफा मिलने जा रहा है. कंपनी के बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले दो-दो शेयर का बोनस देने की सिफारिश की है. अभी बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.