Mutual Fund: करोड़ों का फंड बनाने वाली SIP योजना, जानिए यहां निवेश के सबसे बड़े फायदे
ABP Live | 25 May 2022 02:25 PM (IST)
1
म्यूचुअल फंड में SIP निवेश की शुरुआत आप 100 रुपए से भी कर सकते हैं.
2
ये निवेश लंबे समय के नजरिए से किया जाता है और इस अवधि में आप SIP से आसानी से करोड़ों का फंड बना सकते हैं.
3
यहां किसी भी एसेट क्लास में निवेश कर सकते हैं. गोल्ड खरीदने का प्लान है, तो आपको गोल्ड फंड का ऑप्शन मिलेगा.
4
वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रियल एस्टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे.
5
म्यूचुअल फंड में नो योर कस्टमर (KYC) पूरी कर निवेश शुरू किया जा सकता है. KYC के लिए एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे.
6
आज के समय में तो मोबाइल ऐप्स के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है.