Multiple Accounts: मल्टीपल बैंक खाते रखने पर होता है यह नुकसान, जानिए काम की बात
Multiple Bank Account: कई बार नौकरीपेशा व्यक्ति जब किसी शहर में नौकरी करने जाते हैं तो वह वहां जाकर बैंक अकाउंट खोल लेते हैं. ऐसे में मल्टीपल बैंक खाते होने के कई नुकसान होते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)
कई बार लोग ज्यादा अकाउंट खोलकर इसे भूल जाते हैं . ऐसे में इस तरह के खाते में बैंक कई तरह के चार्जेस लगाता है जिससे ग्राहक पर वित्तीय बोझ बढ़ता है.(PC: Freepik)
ज्यादा खाता होने से कई बार लोग सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते हैं और इस कारण उन्हें कई बार पेनाल्टी भी देनी पड़ती है. ऐसे में इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है.(PC: Freepik)
ज्यादा बैंक अकाउंट होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपको डॉक्यूमेंट जमा करते वक्त जानकारी जुटाने के लिए माथापच्ची करनी पड़ती है.(PC: Freepik)
ज्यादा खाता खोने से आप फ्रॉड के शिकार भी हो सकते हैं. कई बार निष्क्रिय अकाउंट का यूज करके जालसाज साइबर अपराध को अंजाम देते हैं.(PC: Freepik)
ऐसे में अगर आपके पास एक से अधिक सेविंग खाते हैं और आप सभी को मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं तो केवल एक खाते को छोड़कर सभी को बंद करवा दें.(PC: Freepik)