Multibagger Stocks: 10 रुपये से कम वाले 6 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, छह महीने में 4 से 15 गुना तक मिला रिटर्न!
यहां कुछ ऐसे स्टॉक दिए गए हैं, जो कभी 10 रुपये से कम थे और इसमें निवेश करने वाले लोगों को हजारों फीसदी का रिटर्न दिया. सबसे पहला स्टॉक Prime Industries के शेयर है, जिसने छह महीने के दौरान 1,377 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. छह महीने पहले ये स्टॉक 10 रुपये के करीब था और आज 155 रुपये पर है.
शीतल डॉयमंड के शेयर छह महीने पहले 5.55 रुपये पर था और अब 43 रुपये प्रति शेयर पर है. इसने छह महीने में 675 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस साल अबतक इसने 833 फीसदी का रिटर्न दिया है.
छह महीने पहले indergiri finance के शेयर 6.84 रुपये पर थे और अब ये स्टॉक 548 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. छह महीने में इस स्टॉक ने 547 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इसने 685 फीसदी का रिटर्न दिया है.
मल्टीबैगर स्टॉक J Taparia Projects ने छह महीने में 506 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने पहले ये स्टॉक 7.24 रुपये पर था और अब ये 43.87 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
राठी स्टील एंड पावर के शेयर छह महीने पहले 3.30 रुपये पर थे और अब 19.14 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान इसने 480 फीसदी का रिटर्न दिया है.
गायत्री शुगर्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले छह महीने में 487 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने पहले ये स्टॉक 3.30 रुपये पर था और आज 19.39 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.