Multibagger Stock: सात रुपये के स्टॉक ने कराई धुंआधार कमाई! 6 महीने में दिया 300 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
मार्च 2023 के अंत में सुजलॉन के शेयर 7.05 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गए और तब से सुजलॉन के शेयर की कीमत आसमान छू रही है. अभी ये शेयर 29 रुपये से ज्यादा प्राइस पर कारोबार कर रहा है.
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में तगड़ी कमाई कराई है. यह स्टॉक छह महीने के दौरान 300 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. वहीं इस साल अभी तक 173 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसके शेयरों में बढ़ोतरी की बात करें तो ब्रोकरेज द्वारा इसे खरीदने की सलाह और बड़े ऑर्डर मिलने के कारण हुआ है. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि कर्ज में कटौती के कारण भी शेयर बढ़ रहे हैं.
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में छह महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उसकी रकम आज चार लाख रुपये हो जाती.
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की भारत के घरेलू बाजार में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही है. वैश्विक स्तर पर इसकी परिचालन पवन ऊर्जा क्षमता 20 गीगावॉट है. अलग दो सालों तक इसके लिए अच्छा रिस्पॉन्स रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.