Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर किए दर्शन, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी थीं मौजूद- देखें तस्वीरें
देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. उनके साथ उनके होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं.
मुकेश अंबानी और उनके छोटे बेटे अंनत अंबानी की होने वाली पत्नी का बदरीनाथ धाम के सिविल हेलीपैड पहुंचने पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फूल-मालाओं से स्वागत किया.
मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ अक्सर धार्मिक स्थानों पर जाते रहते हैं, आज बदरीनाथ धाम पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए काफी लोग मौजूद थे.
मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेट और उनके परिवार के कुछ और सदस्यों के साथ उन्होंने बदरीनारायण मंदिर में दर्शन किए.
लोगों का हुजूम मुकेश अंबानी को देखने के लिए मौजूद था. कई लोगों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरा में कैद कीं.
इससे पहले कल यानी बुधवार को आईओसी के प्रेसिडेंट थॉमस बाच का स्वागत अपने आवास एंटीलिया पर किया. नीता अंबानी ने आरती उतारकर और टीका लगाकर आईओसी प्रेसिडेंट का अभिवादन किया.
141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी सेशन में भाग लेने के लिए आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाच भारत आए हुए हैं और ये सेशन 15-17 अक्टूबर 2023 के दौरान मुंबई में आयोजित किया जाएगा.
आईओसी ने भारत में ओलंपिक वैल्यू एजूकेशन प्रोग्राम के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है. वहीं नीता अंबानी आईओसी की पहली भारतीय निजी महिला मेंबर हैं और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मौके पर आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाच के साथ तस्वीर खिंचवाई.