Most Expensive Places: विश्व के इन देशों में रहना सबसे महंगा, जानिए भारत का क्या है नंबर
World Most Expensive Places: ऐसे में विश्व के कई देशों में रहना बहुत महंगा हो गया है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए विश्व के सबसे महंगी जगहों के बारे में जानकारी दी है. जानते हैं इस लिस्ट में टॉप 10 देशों के नाम. इसके साथ ही जानते हैं कि भारत किस पायदान पर है.
इस लिस्ट में टॉप पर बरमूडा का नाम आता है. यह विश्व का सबसे महंगा देश है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर स्विट्जरलैंड है. स्विजरलैंड एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
केमैन आइलैंड महंगाई के लिहाज से तीसरा सबसे महंगा देश है. वहीं बारबाडोस विश्व का पांचवा सबसे महंगा देश है.
नॉर्वे का नाम इस लिस्ट में 6वें स्थान पर है. वहीं महंगाई के हिसाब से सिंगापुर 7वां सबसे महंगा देश है.
वहीं आइसलैंड का नाम इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है. डेनमार्क महंगाई के लिहाज से 9वां सबसे महंगा देश है.
लिस्ट में 10वें स्थान पर इजरायल का नाम आता है. वहीं इस लिस्ट में भारत का स्थान 138 है.