MSCI Rejig: कल से होगा मॉर्गन स्टेनली का ये बदलाव, इन 4 शेयरों को होने वाला है जबरदस्त फायदा
मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल यानी एमएससीआई के स्टैंडर्ड इंडेक्स में कल 15 नवंबर से बदलाव होने जा रहा है. एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में होने जा रहे बदलावों पर बाजार के विश्लेषकों की निगाहें टिकी हुई हैं. विश्लेषकों का मानना है कि इंडेक्स में बदलाव से कई शेयरों को बड़ा फायदा होने वाला है.
एनालिस्ट के हिसाब से जिन शेयरों को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स से फायदा होने वाला है, उनमें चार शेयर प्रमुख हैं. उन चार शेयरों में इंडसइंड बैंक, सुजलॉन एनर्जी, परसिस्टेंट सिस्टम्स और पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस शामिल हैं.
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का कहना है कि एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने से इंडसइंड बैंक के शेयरों में 290 मिलियन डॉलर का निवेश देखने को मिल सकता है.
इसी तरह मॉर्गन स्टेनली के स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा बनने से सुजलॉन एनर्जी को 264 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है. यह पहले ही मल्टीबैगर साबित हो चुके इस शेयर के भाव को और बढ़ा सकता है.
वहीं अनुमान है कि स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव से परसिस्टेंट सिस्टम्स को 258 मिलियन डॉलर का और वन97 कम्युनिकेशंस को 163 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है.
इन चारों के अलावा भी कई शेयरों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में जगह मिलने वाली है, जिनमें एपीएल अपोलो, पॉलीकैब, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर और टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं.
इससे एपीएल अपोलो को 227 मिलियन डॉलर, पॉलीकैब को 190 मिलियन डॉलर और मैक्रोटेक डेवलपर्स को 183 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल हो सकता है.
वहीं एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में जगह मिलने से टाटा मोटर्स डीवीआर में 173 मिलियन डॉलर का और टाटा कम्युनिकेशंस में 160 मिलियन डॉला का इनफ्लो देखने को मिल सकता है.