Stock Market: मार्केट में पहले ही दिन 90 फीसदी मुनाफा करा गया यह स्टॉक, निवेशकों की हुई धुआंधार कमाई
90 फीसदी प्रीमियम पर इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है. पहले दिन ही इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हुए हैं.
शेयर बाजार में बुधवार को Meson Valves India का IPO लिस्ट हुआ है. यह स्टॉक बीएसई पर 102 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 193.80 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है.
मेसन वाल्व्स इंडिया लिमिटेड वॉटर फ्लो को कंट्रोल करने वाली प्रोडक्ट बनाती है. इसका आईपीओ 8 सितंबर को ओपन हुआ था और 12 सितंबर को बंद हुआ था.
इसे 173.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एसएमई आईपीओ रिटेल में 203.02 गुना और 132.74 गुना अन्य कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ था.
10 रुपये के फेस वैल्यू पर 31.09 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 30.48 लाख शेयर फ्रेश इश्यू रखे गए थे. इसका प्राइस बैंड 102 रुपये प्रति शेयर था.
इस आईपीओ के तहत 47.44 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर के लिए रखा गया था. शेयरों को लाट साइज 1,200 है.