Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन बैंक में कर रहें FD की प्लानिंग, देखिए सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर करने वाले बैंकों की लिस्ट
Investment in Fixed Deposit: हर व्यक्ति की यह कोशिश रहती है कि उसका बुढ़ापा अच्छी तरह से कटे. इसके लिए वह अपनी नौकरी के साथ ही प्लानिंग (Investment Planning) करना शुरू कर देता है. लेकिन, रिटायरमेंट (Retirement Planning) के बाद जो पैसे मिलते हैं उसका भी सही तरह से निवेश करना बहुत जरूरी है. इससे बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. बहुत से लोग अपने पैसे मार्केट जोखिमों (Market Risk) से अलग निवेश करना चाहते हैं. ऐसे में बैंक एफडी सीनियर सिटीजन (FD Senior Citizen) के लिए निवेश का एक बेहतरीन ऑप्शन है.
अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जिससे आपको बाद में बेहतर रिटर्न मिले तो आप बैंक की एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने वाले हैं जो अपने यहां एफडी के निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं. बता दें कि यह सभी ब्याज दर 5 साल के लॉक इन पीरियड की एफडी पर मिलेगी. इसके साथ ही यह ब्याज दर करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा.
स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बेहतर रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. यह ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ग्राहकों सीनियर सिटीजन को करीब 7.10 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
DCB बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को करीब 7.10 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 5 साल के लॉक इन पीरियड के लिए है.
यस बैंक (Yes Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 5 साल की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है.
RBL बैंक अपने ग्राहकों को 6.80 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं IDFC बैंक अपने ग्राहकों को 6.75 प्रतिशत का ब्याज दर 5 साल की अवधि की एफडी पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है.