Gold Price: सोने के भाव में आ रही गिरावट की सही वजह यहां जानिए
ABP Live | 15 May 2022 01:21 PM (IST)
1
डॉलर इंडेक्स के 20 साल के उच्च स्तर को छूने के साथ ही सोने की कीमत में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी है.
2
MCX पर शुक्रवार को सोने की कीमत 49,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
3
पूरे हफ्ते में सोने के दामों को 2.86 फीसदी के करीब का नुकसान उठाना पड़ा.
4
विशेषज्ञों का तर्क ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंकों के सख्त तेवर और रूस-यूक्रेन युद्ध से वैश्विक आर्थिक विकास बाधित होने की चिंता.
5
सोना में निवेश करने वालों को कुछ समय इंतजार करने की सलाह.
6
विशेषज्ञों की हाजिर बाजार में 1780 डॉलर और MCX पर 48,800 रुपये के लेवल पर सोना खरीदने की सलाह.