Memorable Train Routes: गर्मियों की छुट्टी का मजा दोगुना कर देंगे यह 6 ट्रेन रूट्स, देखें लिस्ट
Memorable Train Routes: कुछ ही दिनों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसे ट्रेन रूट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.
पंजाब के पठानकोट से हिमाचल के जोगिंदर नगर के बीच कांगड़ा घाटी ट्रेन रूट भारत के खूबसूरत ट्रेन रूट्स में से एक है. इस रूट पर आपको हरियाली का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
कालका से शिमला के बीच की ट्रेन रूट भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट में से एक है. इस रूट में नैरो-गेज ट्रेन चलती है.
जम्मू से बारामूला ट्रेन रूट भी भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट में से एक है. इस ट्रेन रूट के जरिए कश्मीर की घाटियों को भारतीय रेलवे से जोड़ने में मदद मिली है.
कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम के बीच की ट्रेन जर्नी भी भारत की सबसे खूबसूरत ट्रेन यात्राओं में से एक है. इस ट्रेन जर्नी में आपको अरब सागर देखने को मिलेगा.
मेट्टुपालयम से ऊटी के बीच की ट्रेन जर्नी भारत की खूबसूरत रेलवे सफर में से एक है. इस सफर के दौरान आपको पहाड़ियों के साथ झील और ग्रीनरी के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.