Mata Vaishno Devi Tour: कम कीमत में जाना चाहते हैं माता वैष्णो देवी मंदिर, जानिए कैसे करें प्लानिंग
सबसे पहले वैष्णो देवी के लिए नई दिल्ली से ट्रेन पकड़कर कटरा आ जाएं, जिसके लिए आपको नॉन एसी और थर्ड के लिए 350 से 1000 रुपये खर्च करने होंगे. अब यहां से बस स्टेशन के लिए पहुंच जाएं.
बस स्टेशन पर ही आप दर्शन के लिए बुकिंग करा सकते हैं. www.maavaishnodevi.org वेबसाइट पर जाकर भी दर्शन के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
बुकिंग होने के बाद आप बस पकड़कर मनोकामना भवन आ जाएं. यहां पर आप डोरमेट्री ले सकते हैं, जो आपको 120 रुपये में मिल जाएगी. इसे अलावा कटरा में आपको रूम 1500 से 3000 रुपये तक मिल जाएगा.
यहां समान रखकर और कुछ देर आराम करने के बाद 20 रुपये में ऑटो पकड़कर बाण गंगा चेकपोस्ट पार कर लें और यहां दर्शन स्लीप चेक करा लें. इसके बाद बाण गंगा के लिए 12 किलोमीटर की चढ़ाई शुरू कर दें.
चढ़ाई के दौरान चरण पादुका मंदिर और अर्द्ध कुमारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लें और बाद में भैरव मंदिर भी दर्शन कर लें.
माता वैष्णो देवी जाने और आने के दौरान आपका 3 से 5 हजार रुपये तक का खर्च पड़ सकता है. साथ ही अगर आप किसी चीज की खरीदारी करना चाहते हैं तो कुछ एक्स्ट्रा पैसे रख लें.