Dividend Stock: Q4 के नतीजों के बाद कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगा 350 फीसदी डिविडेंड
Dividend Stock: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. इसके बाद कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स की झोली डिविडेंड के ऐलान के साथ भर दी है.
Lumax Industries का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 74 फीसदी तक बढ़ गया है. कंपनी के रेवेन्यू में 22.2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में कुल 36.06 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल यह मुनाफा 20.74 करोड़ रुपये था.
तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने निवेशकों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 35 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
ऐसे में कंपनी ने शेयरधारकों को कुल 350 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
यह कंपनी द्वारा दिया जाने वाला अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने 10 अगस्त को 27 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था.