Credit Score बेहतर होने पर जल्द लोन अप्रूवल के साथ मिलते हैं कई फायदे, पढ़ें डिटेल्स
बैंक में आप जब भी किसी लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले वह आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जाता है. क्रेडिट स्कोर पह पैमाना जिसके जरिए यह पता चलता है कि वह व्यक्ति अपना लोन को लेने के बाद सही तरीके से उसका रिपेमेंट कर रहा है या नहीं.
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से किसी भी लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति को आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है. इसके साथ ही बैंक आसानी से लोन भी अप्रूव कर देते हैं. तो चलिए हम आपको अच्छे क्रेडिट स्कोर मिलने वाले 5 फायदों के बारे में बताते हैं.
आपको बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. बता दें कि क्रेडिट स्कोर के जरिए यह पता चलता है कि लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति ने अगर किसी तरह का पहले लोन लिया है तो उसे सही समय पर चुकाया है या नहीं.
क्रेडिट स्कोर से बैंक या फाइनेंशियल कंपनी को दिए जा रहे लोन पर रिस्क कैलकुलेट करने में मदद मिलती. जितना खराब क्रेडिट स्कोर उतना ज्यादा रिस्क और उतना ज्यादा ब्याज दर बैंक ग्राहकों को वसूलती है. वहां अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक ब्याज दर पर लोन देती है.
इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर बेहतर होने पर बैंक या फाइनेंशियल कंपनी कर्ज लेने वाले व्यक्ति को ज्यादा लोन अप्रूव कर देती है. कई बार खराब क्रेडिट स्कोर होने पर जरूरत के अनुसार लोन नहीं देती है. लेकिन, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ऐसी स्थिति में बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपके लोन को आसानी से अप्रूव कर देती है. इसके साथ ही ग्राहक की जरूरत के अनुसार वह लोन लिमिट को भी बढ़ती रहती है. इसके साथ ग्राहक को क्रेडिट कार्ड मिलने में भी आसानी होती है.
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक या फाइनेंशियल कंपनी ग्राहक को प्री-अप्रूव्ड लोन की भी सुविधा देते हैं. इस सुविधा के जरिए ग्राहक को पता होता है कि अगर वह दूसरी गाड़ी या घर खरीदना है तो उसे बैंक कितना लोन देगी.
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर ग्राहकों को लोन ट्रांसफर करने में भी सुविधा मिलती है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति ने एक बैंक से ज्यादा ब्याज दर पर लोन लिया है और बाद में सस्ते दर के लिए दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहता है तो अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर उसे यह सुविधा आसानी से मिल जाएगी.