एक्सप्लोरर
Home Loan: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन? जानें 1 लाख पर कितनी देनी होगी ईएमआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी के कारण होम लोन की ब्याज दर में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. लोन के ब्याज में इजाफा होने से EMI भी बढ़ चुकी है.
होम लोन पर ईएमआई (PC- Freepik.com)
1/6

अगर आप सस्ता होम लोन की तलाश कर रहे हैं तो यहां कुछ बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है कि कौन सा बैंक आपको होम लोन के बदले सस्ता लोन दे रहे हैं और एक लाख रुपये के कर्ज पर आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी? आइए जानते हैं पूरी डिटेल...
2/6

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर 8.75 फीसदी के न्यूनतम ब्याज पर लोन दे रहा है. इसकी दरें 8 दिसंबर, 2022 को अपडेट की गई थीं. इससे पहले यह रेट 8.40 प्रतिशत थी. एक्सिस बैंक होम लोन पर 8.95 फीसदी का वसूल कर रहा है, जो पहले 8.60 प्रतिशत था.
3/6

HDFC बैंक होम लोन पर 9.50 के न्यूनतम ब्याज पर होम लोन दे रहा है, जो पहले 8.60 फीसदी थी. इसी तरह इंडियन बैंक का होम लोन ब्याज दर 9.65 प्रतिशत हो चुका है, जो 8 दिसंबर से पहले 8.60 फीसदी था.
4/6

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर 10.20 प्रतिशत का ब्याज ले रहा है, जो 8 दिसंबर से पहले 8.60 प्रतिशत था. एसबीआई टर्म लोन कम से कम होम लोन पर 9.40 फीसदी का ब्याज ले रहा है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 9.70 फीसदी का ब्याज वसूल कर रहा है. आइए जानते हैं आपको 1 लाख पर कितनी ईएमआई चुकानी होगी.
5/6

अगर आप इन बैंकों से 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो अलग-अलग टेन्योर के लिए ईएमआई भी अलग-अलग होगी. अगर होम लोन पर 8 प्रतिशत ब्याज है तो 10 साल के लिए मंथली ईएमआई 1,213 रुपये, 9 फीसदी ब्याज पर 1,267 रुपये, 10 फीसदी ब्याज पर मंथली किस्त 1,322 रुपये होगी.
6/6

इसी तरह 15 साल के टेन्योर पर 8, 9 और 10 प्रतिशत ब्याज पर क्रमश: 956 रुपये, 1014 रुपये और 1075 रुपये मंथली ईएमआई भरना होगा.
Published at : 16 Jan 2023 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























