LIC Policy: एलआईसी की ये पॉलिसी दिलाएगी 1 करोड़ रुपये तक का लाभ, जानें इसके बारे में
कम समय में 1 करोड़ जैसा बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन शिरोमणि में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक को सेविंग के साथ-साथ सम एश्योर्ड बेनिफिट भी मिलता है.
जीवन शिरोमणि प्लान में निवेश करने पर निवेशक को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद पेमेंट मिलता है. इसके अलावा पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है.
यह प्लान एक नॉन-लिंक्ड और मनी बैक प्लान है. इस प्लान के तहत एलआईसी निवेशकों को 3 तरह के ऑप्शन्स देता है. इस पॉलिसी पर आपको मिलने वाले पैसों के हिसाब से लोन की सुविधा भी मिलती है.
कम से कम मिलने वाला सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपये है और ज्यादा से ज्यादा मिलने वाला सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी टर्म 14, 16, 18 और 20 साल है. पॉलिसी लेने की उम्र 18 साल है. 14 साल की पॉलिसी आप 55 साल तक ले सकते हैं, 16 साल की पॉलिसी 51 साल तक, 18 साल की पॉलिसी 48 साल तक और 20 साल तक की पॉलिसी 45 साल तक ले सकते हैं.
जीवन शिरोमणि प्लान को एलआईसी ने उच्च आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस प्लान को साल 2017 में एलआईसी ने शुरू किया था. अगर आप भी छोटी अवधि में 1 करोड़ तक का फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी के जीवन शिरोमणि प्लान में निवेश कर सकते हैं.
अगर आप इस पॉलिसी के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाकर सारी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं. https://licindia.in/Products/Insurance-Plan/LIC-s-Jeevan-Shiromani-(Plan-No-947,-UIN-512N315V0