LIC Service: घर बैठे एलआईसी प्रीमियम की प्राप्त करना चाहते हैं जानकारी तो Whatsapp में करें रजिस्टर, जानें इसका तरीका
LIC New Service for Policyholders: एलआईसी ने 2 दिसंबर, 2022 को व्हाट्सएप सर्विस (WhatsApp Service) लॉन्च की है. इससे नए ग्राहकों को बहुत फायदा मिलेगा.(PC: Abp.Live)
इसे सेवा के जरिए आप घर बैठे अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुड़े जरूरी काम व्हाट्सएप के जरिए निपटा सकते हैं. अब आपको एलआईसी एजेंट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.(PC: Freepik)
अपने मोबाइल में एलआईसी की सुविधा प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से 'हाय' (hi) लिखकर 8976862090 नंबर पर भेज दें.(PC: Freepik)
एलआईसी की व्हाट्सएप सर्विस के जरिए आप प्रीमियम के बारे में जानकारी, पॉलिसी स्टेटस, लोन रीपेमेंट, लोन इंटरेस्ट, लोन एलिजिबिलिटी, एलआईसी सर्विस लिंक्स आदि जैसी कई तरह की सर्विस का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.(PC: Abp.Live)
इस मामले पर एलआईसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि आप घर बैठकर ही एलआईसी की व्हाट्सएप सेवा का फायदा उठा सकते हैं.(PC: Freepik)
पिछले कुछ वक्त से एलआईसी अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सेवा देने की कोशिश कर रही है जिससे लोगों के समय की बचत हो. इसके साथ ही लोग अपने काम को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन निपटा सके. (PC: Freepik)