LIC Alert: एलआईसी के करोड़ों पॉलिसीहोल्डर ध्यान दें! इस मैसेज से रहे सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार
Life Insurance Corporation Alert: एलआईसी समय-समय पर अपने पॉलिसी होल्डर के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. इसकी जानकारी एलआईसी सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को देता है.
लेकिन, कई बार देखा गया है कि लोग एलआईसी के नाम पर वायरल हो रही फर्जी खबरों के झांसे में आकर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एलआईसी के KYC को लेकर एक खबर वायरल हो रही है.
इस वायरल खबर के मुताबिक अगर कोई एलआईसी कस्टमर अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो ऐसे में उसे जुर्माना देना पड़ सकता है.
इसके साथ ही खबर में यह भी दावा किया जा रहा कि अगर आप अपने पर्सनल डिटेल्स को शेयर कर देंगे तो आपके केवाईसी को अपडेट कर दिया जाएगा.
इस वायरल खबर पर एलआईसी ने लोगों को अलर्ट जारी करके कहा कि एलआईसी अपने ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने की सलाह देता रहता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे जुर्माना नहीं देना पड़ेगा.
इसके साथ ही एलआईसी ने यह भी बताया कि आप अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना सोचे समझें शेयर न करें. इससे आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.