Layoffs: अगर आपकी भी नौकरी चली गई है तो खर्च को लेकर न हों परेशान, इन टिप्स को अपनाकर दूर करें परेशानी
पिछले कुछ समय में अमेजन, Disney, ट्विटर, मेटा आदि जैसी कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. नौकरी न होने की स्थिति में घर के खर्च मैनेज करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है.
नौकरी न होने की स्थिति में घर के खर्च, होम लोन की ईएमआई, कार लोन की ईएमआई , बच्चों के स्कूल की फीस आदि खर्च को मैनेज करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी भी नौकरी चली गई है तो कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर के खर्च को मैनेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
घर के खर्च जैसे बाहर घूमना, फिल्म देखना, रेस्टोरेंट में खाना आदि जैसे फिजूल खर्च को तुरंत बंद कर दें. ध्यान रखें कि केवल फिजूल खर्च को बंद करें, जरूरी खर्च को नहीं.
इसके साथ ही आप महंगी चीजों के बजाय सस्ती चीजों से कुछ दिनों के लिए काम चलाएं. अगर आप सामान की शॉपिंग महंगे मॉल से करते हैं तो कुछ दिन के लिए इन सभी चीजों पर रोक लगा दें.
अगर आप आने वाले कुछ दिनों में कार, टीवी फ्रिज जैसी महंगी चीजों की शॉपिंग करने वाले थे तो उसे कुछ दिनों के लिए रोक दें और नौकरी मिलने के बाद ही इन सभी खर्च पर ध्यान दें.
अगर आपको तुरंत नौकरी नहीं मिल रही है तो फिलहाल के लिए पार्ट टाइम जॉब ही कर लें. इससे आप घर के जरूरी खर्च निकल पाएंगे. इसके साथ ही जॉब खोजना के काम जारी रखें.