Health Insurance Claim: इन कारणों से रिजेक्ट हो सकता है आपका हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, जानें यहां
Health Insurance Claim: हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस बहुत कारगर होता है क्योंकि यह आपको इलाज के खर्चों के बोझ से बचाता है. मगर कई बार हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद भी पॉलिसी का क्लेम रिजेक्ट हो जाता है.
इस कारण लोग कई बार बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं. हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनके कारण हेल्थ इंश्योरेंस आमतौर पर रिजेक्ट होते हैं. आप भी इन कारणों को जानें और पॉलिसी लेते वक्त इन गलतियों को करने से बचें.
कई बार लोग पॉलिसी खरीदते वक्त गलत उम्र, इनकम या अन्य मेडिकल पॉलिसी के बारे में जानकारी नहीं देते हैं. इस कारण कंपनियां उनके हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट होने के पीछे मुख्य कारण है, पहले से हुई बीमारियों के बारे में जानकारी ने देना. कई लोग पहले की बीमारियों के बारे में जानकारी नहीं देते हैं. बाद में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां इसी ग्राउंड पर क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं.
हर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का एक वेटिंग पीरियड होता है. ऐसे में इस पीरियड के अंदर इंश्योरेंस क्लेम करने पर आपके क्लेम को रिजेक्ट किया जा सकता है.
अगर आप प्रीमियम का पेमेंट सही वक्त पर नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
हर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम के लिए एक वक्त तय होता है. इसके बाद क्लेम करने पर कंपनी क्लेम को रिजेक्ट कर सकती है.