Donald Trump Net Worth: अरबों डॉलर की प्रॉपर्टी, करोड़ों की कारें...जानें कितने अमीर हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump Net Worth: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उन्हें 20 मिनट बाद रिहा भी कर दिया गया. यह गिरफ्तारी 2020 में राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को पलटने की कोशिश के आरोप में की गई थी. खास बात ये है कि आज ट्रंप ने पूरे ढाई साल के बाद ट्विटर यानी एक्स पर वापसी कर ली है.
ट्रंप ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया है और न ही आगे करेंगे.
फोर्ब्स के अनुसार 2023 में डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है और वह विश्व के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं.
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रंप की संपत्ति में साल 2021 से अब तक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और यह 3.3 बिलियन डॉलर से घटकर 2.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.
वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप के पास कई आलीशान बंगले हैं, लेकिन इसमें से सबसे खास उनका फ्लोरिडा में स्थित Mar-a-Lago बंगला है जहां वह अपनी पत्नी के साथ मौजूदा वक्त में रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के पास ट्रंप वर्ल्ड टावर, ट्रंप पार्क एवेन्यू, गोल्फ क्लब आदि जैसी कई मूल्यवान प्रॉपर्टी हैं.
फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास रोल्स-रॉयस सिल्वर क्लाउड, फैंटम, मर्सिडीज-बेंज एसएलआर मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी डियाब्लो, टेस्ला रोडस्टर और कैडिलैक एलांटे जैसी कारों का कलेक्शन है. इसके अलावा उनके पास 24 कैरेट गोल्ड चॉपर भी मौजूद है.