Natasha Poonawalla: कौन है अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला? जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ
Natasha Poonawalla Net Worth: वह एक बेहद सोशलाइट हैं. वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम करती हैं.
नताशा पूनावाला का जन्म 26 नवंबर 1981 को परमेश अरोरा और मिन्नी अरोरा के घर में हुआ है. उनकी परवरिश पुणे में हुई है.
नताशा पूनावाला ने अपनी पढ़ाई पुणे से St. Mary’s School से की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पुणे के सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी से की है. इसके बाद उन्होंने मास्टर्स की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की है.
विजय माल्या की एक पार्टी नताशा की मुलाकात अदार पूनावाला से हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने साल 2006 में शादी कर ली.
नताशा और अदार पूनावाला के घर की बात करें तो यह मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक हैं. Lincoln House नाम के इस घर की कीमत 750 करोड़ रुपये से अधिक है.
नताशा पूनावाला अपने फैशन स्टेटमेंट और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेट वर्थ 660 करोड़ रुपये है.