इसरो का चंद्रयान-3 मिशन देता है ये पांच सीख, जान लीजिए पैसों की हर जरूरत होगी पूरी!
इसरो के चंद्रयान-3 मिशन आम आदमी के जीवन से जुड़ी कुछ चीजों को सीखाता है, जिससे आपकी वित्तीय जरूरत पूरी हो सकती है. यहां पांच चीजें के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने टारगेट को पूरा कर सकते हैं.
लंबे समय के लिए तैयारी: चंद्रयान 1 भारत का पहला चंद्रमा मिशन था, जो इसरो के वैज्ञानिकों की दशकों की कड़ी मेहनत का परिणाम था. वहीं लंबे समय के बाद चंद्रयान-3 मिशन ने सफलता हासिल की है. ऐसे में इससे लंबे समय के लिए तैयारी की सीख मिलती है. इसी तरह आप पैसे को लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं और ज्यादा फंड जमा कर सकते हैं.
धैर्य रखना और चुनौतियों का सामना करना: चंद्रयान-3 मिशन सीखाता है कि लंबे समय के दौरान धैर्य को बनाए रखना चाहिए. अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेशित हैं तो आवश्यक है कि धैर्य रखें. उतार—चढ़ाव और चुनौतियों से परेशान नहीं होना चाहिए.
इमरजेंसी की तैयारी: आपतकालीन स्थिति कभी भी आ सकती है. ऐसे में अक्सर इसकी तैयारी करके रखनी चाहिए. आप कम से कम जोखिम पर फोकस करते हुए इमरजेंसी के लिए फंड जुटाने और संकट से निकलने की तैयारी करके रखनी चाहिए.
कॉम्बिनेशन पावर का यूज: चंद्रयान-3 ने लागत प्रभावी और कुशल तरीके से चंद्रमा तक पहुंचने के लिए गुरुत्वाकर्षण की शक्ति का उपयोग किया. ऐसे में आप इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ कम लागत में लेने की सीख ले सकते हैं. कंपाउंडिंग ब्याज के माध्यम से आप कम रिस्क के साथ ज्यादा फंड जुटा सकते हैं.
रिटायमेंट के करीब जोखिम पर फोकस: चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के समान रिटायमेंट का जोखिम भी है. सॉफ्ट लैंडिंग जैसे एक बड़ी चुनौती थी. वैसे ही रिटायमेंट के दौरान पैसा नहीं होने पर आपका निवेश खत्म हो सकता है. ऐसे में रिटायमेंट के करीब आने पर अपने बचत पर फोकस करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बचत करनी चाहिए.