IRCTC Tour Package: अंडमान की सैर करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इस टूर पैकेज में करें बुकिंग! रहने-खाने के साथ मिलेगी यह फैसिलिटी
Andaman Tour: इंडियन रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए कई तरह की ट्रैवल टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप अंडमान की सैर की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.(PC: Freepik)
इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगा. यह एक फ्लाइट टूर है जिसमें आप फ्लाइट से कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाएंगे. इसके बाद आपकी अंडमान की यात्रा शुरू होगी.(PC: Freepik)
इस पैकेज में यात्रियों को इकॉनोमी क्लास से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. आपको हर जगह पर रात में रूकने की सुविधा मिलेगी. इसमें 3 दिन पोर्ट ब्लेयर में, 1 दिन Havelock और 1 दिन Neil में रुकने की सुविधा मिलेगी.(PC: Freepik)
आपको हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. वहीं लंच का इंतजाम आपको खुद करना होगा.(PC: Freepik)
इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने पर 59,000 रुपये, दो लोगों को 42,200 और तीन लोगों के यात्रा करने पर 40,600 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.(PC: Freepik)
इसके साथ ही द्वीप समूह में घूमने के लिए आपको प्राइवेट गाड़ी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड की फैसिलिटी भी मिलेगी. (PC: Freepik)