Nepal Tour: नेपाल घूमने वालों के लिए खुशखबरी, आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती टूर पैकेज, यहां जानें डिटेल्स
IRCTC Nepal Tour: अगर आप भी इस साल नेपाल की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
नेपाल के इस पैकेज का नाम है Best of Nepal जिसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी. इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर का मौका मिलेगा.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको Royal Airline से जाने और आने की टिकट मिलेगी. इस पूरे पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा.
लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी. इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र जैसी कई जगहों की सैर करने को मिल रहा है.
पैकेज का लुत्फ आप 16 फरवरी और 28 मार्च को उठा सकते हैं. इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है.
पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से होगा. नेपाल टूर में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 45,700 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 37,000 रुपये और तीन लोगों को 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे.