Tour Package: नेपाल घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग तो IRCTC के इस शानदार टूर का उठाए लुत्फ! जानिए पैकेज डिटेल्स
IRCTC Nepal Tour: अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप किफायती प्राइस में नेपाल घूम सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
यह टूर पैकेज 17 दिसंबर 2022 को हैदराबाद से शुरू होगा. सबसे पहले सभी सैलानी फ्लाइट से हैदराबाद से गोरखपुर और फिर आगे काठमांडू जाएंगे.
इस पूरे टूर पैकेज में आपको लुम्बिनी, काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलेगा. इस पूरे पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही नेपाल में एक शहर से दूसरे शहर घूमने के लिए आपको बस की फैसिलिटी मिलेगी. सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. यह पैकेज 5 दिन और 4 रात का है.
इस पूरे टूर में आपको टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही आपको हर जगह रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.
अगर आप इस पैकेज की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHO6 पर विजिट करें. इस टूर पर अकेले जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 51,385 रुपये, दो लोगों को 41,990 रुपये देना पड़ेगा. वहीं तीन लोगों को 40,755 रुपये का शुल्क देना होगा.