बेहद सस्ते में रेलवे लाया है रण उत्सव का शानदार टूर पैकेज, रहने खाने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
IRCTC Rann Utsav Tour: भारतीय रेलवे रण उत्सव का आनंद उठाने के लिए सैलानियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आप सस्ते में गुजरात के कच्छ में होने वाले सालाना रण उत्सव का आनंद उठा सकते हैं.
इस पैकेज में आप ट्रेन के जरिए मुंबई से भुज जाएंगे. इसके बाद आप आपको सफेद रण में Resort में रुकने का मौका मिलेगा. इसके अलावा भुज से आपको मुंबई वापस आने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज का फायदा आप 17 नवंबर, 2023 से 29 फरवरी 2024 के बीच हर शुक्रवार को उठा सकते हैं. यह पैकेज कुल 5 दिन और 4 रात का होगा.
इस पैकेज में आपको एसी 3 और 2 टियर का कंफर्म टिकट मिलेगा. ध्यान रखें कि ट्रेन में मील की फैसिलिटी नहीं मिलेगी.
इसके अलावा आपको रण के कच्छ में प्रीमियम एसी टेंट में रहने की फैसिलिटी मिलेगी. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा.
अगर आप Comfort की कैटेगरी में यात्रा करते हैं तो आपको 17,750 रुपये से लेकर 35,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं Delux में आपको 19,375 रुपये से लेकर 37,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा.