Varanasi Tour: केवल 5,000 रुपये में कर लेंगे वाराणसी के घाट के दर्शन, जानिए बुकिंग का आसान तरीका
Varanasi Tour Package: इंडियन रेलवे के इस टूर की सबसे खास बात ये है कि यह बेहद किफायती है. आप केवल 5000 रुपये में पूरे बनारस की सैर कर सकते हैं.
इस पैकेज में आपको ट्रेन में राजस्थान के जोधपुर और जयपुर से हर सोमवार को बनारस घूमने का मौका मिल रहा है.
इस टूर में आपको काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा घाट,भारत माता मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. यह पैकेज 4 दिन और 3 रात का है.
इस पैकेज में ट्रेन में स्लीपर या थर्ड एसी में यात्रा करने को मिलेगा. इसमें आपको ट्रेन टिकट के अलावा घूमने के लिए कैब, बस की भी सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही आपको रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा मिलेगी. इस टूर की बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
इस टूर में सिंगल स्लीपर में यात्रा करने पर 11,575 रुपये खर्च करना होगा. दो लोगों को 7,420 रुपये और तीन लोगों को 6,155 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं एसी में सिंगल व्यक्ति को 14,825 रुपये, दो लोगों को 10,665 रुपये और तीन लोगों को 9,405 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.