Thailand Tour: कम पैसों में करें थाईलैंड की सैर, फ्लाइट, होटल के साथ मिल रही यह सुविधाएं
IRCTC Thailand Tour: थाईलैंड एक फेल टूरिस्ट प्लेस में से एक है जहां हर साल लाखों सैलानी घूमने को जाते हैं. अगर आप भी अगस्त में थाईलैंड की सैर का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज में बुकिंग कराएं.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसकी शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर से होगी. यह 9 दिन और 8 रात का स्पेशल टूर है जिसमें आपको भुवनेश्वर से बैंकॉक जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज में सैलानियों को बैंकॉक के अलावा Phuket और Krabi की सैर का मौका भी मिल रहा है.
इस पैकेज का लुत्फ 23 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच उठाया जा सकता है. इस पैकेज में आपको सभी जगह पर 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी. पैकेज में अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की सुविधा भी मिल रही है.
पैकेज में सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी मिल रही है. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 1,09,765 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 88,990 रुपये सैलानियों को 88,990 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.