IRCTC Tour: आईआरसीटीसी लाया शिमला, कुल्लू और मनाली के सैर के लिए स्पेशल पैकेज, साथ में मिल रही ये सुविधाएं
IRCTC Shimla Kullu Manali Tour: हिमाचल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में बेहद प्रसिद्ध है. अगर आप मार्च में शिमला, कुल्लू और मनाली की सैर के बारे में सोच रहे हैं तो हम आईआरसीटीसी पैकेज डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
अगर आप मार्च में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी केरल के कोच्चि से शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है. यह एक फ्लाइट पैकेज है.
यह 8 दिन और 7 रात का पैकेज है. सबसे पहले सैलानी फ्लाइट से कोच्चि से चंडीगढ़ पहुंचेंगे. आगे फिर आप चंडीगढ़ से शिमला, शिमला से मनाली जाएंगे.
पैकेज में आपको रोहतांग पास की सैर का भी मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको 2 रात शिमला, 3 रात मनाली और 2 रात चंडीगढ़ में ठहरने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर की सुविधा मिलेगी. पैकेज में आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की भी सुविधा मिल रही है.
शिमला, कुल्लू और मनाली के इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 66,060 रुपये, दो लोगों के लिए 52,030 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 49,680 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEA20 पर विजिट करें.