IRCTC Tour: केवल कुछ हजार रुपये में करें श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें टूर डिटेल्स
IRCTC Vaishno Devi Tour: आईआरसीटीसी समय-समय पर कई धार्मिक स्थलों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हम आपको आज श्री माता वैष्णो देवी टूर के बारे में बता रहे हैं.
यह एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसका नाम माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी टूर है. इस टूर का लाभ आप हर गुरुवार को उठा सकते हैं. इसमें आपको ट्रेन ने वाराणसी से कटरा जाने का मौका मिल रहा है.
ट्रेन वाराणसी से चलकर जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ और शाहजहांपुर से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में आपको 3 एसी में सफर करने का मौका मिलेगा.
यह पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रात का है. इसमें आपको मील में 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर की सुविधा मिल रही है.
इसके साथ ही सैलानियों को कटरा में 3 स्टार होटल जय मां इन में ठहरने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 15,320 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 9,810 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 7,650 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.