Leh Tour: मई में बर्फीले पहाड़ों का उठाना है लुत्फ तो IRCTC के साथ बनाएं लेह का प्लान, जानें टूर डिटेल्स
IRCTC Leh Ladakh Tour Package: लेह-लद्दाख टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में घूम सकते हैं. इसमें आपको रहने-खाने के अलावा कई सुविधा मिल रही हैं. आइए जानते हैं इस पैकेज के डिटेल्स.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है, Leh with Turtuk एक्स हैदराबाद पैकेज. इस पैकेज की शुरुआत 21 मई, 2024 को होगी.
यह एक हवाई पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से लेह जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में आपको तीन दिन लेह, दो दिन नुब्रा और एक दिन पैंगोंग में होटल में रुकने का मौका मिल रहा है.
इस पूरे पैकेज में सभी सैलानियों को मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. आईआरसीटीसी टूर गाइड भी प्रदान करा रहा है.
सभी सैलानियों की सुविधा के लिए आपको ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्रदान किया जाएगा. सैलानियों को एक दिन के लिए नुब्रा में कल्चरल शो देखने का भी मौका मिलेगा.
लेह के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 65,670 रुपये देना होगा. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 60,755 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 60,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.