Kashmir Tour: कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च
IRCTC Kashmir Tour: गर्मियों की छुट्टी का सीजन शुरू हो गया है. इस गर्मी की छुट्टी में अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए दिल्ली से कश्मीर के लिए एक बेहद सस्ता और सुविधाओं से भरा हुआ टूर पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज का नाम है Enchanting Kashmir ex Delhi. इस पैकेज में आपको कश्मीर वैली की कई खूबसूरत जगहों की सैर का मौका मिल रहा है.
इसमें श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग घूमने का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको फ्लाइट से दिल्ली से श्रीनगर जाने और आने की सुविधा मिलेगी.
पैकेज का लुत्फ आप 14 जून, 18 जून, 21 जून और 24 जून को उठा सकते हैं.
पैकेज में आपको एसी रूम में ठहरने का मौका मिलेगा. एक रात के लिए आपको हाउस बोट में ठहरने की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ ही डल झील में शिकारा राइड की फैसिलिटी भी मिलेगी.
कश्मीर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 44,010 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 38,620 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 37,060 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.