Goa Tour: आईआरसीटीसी गोवा के लिए लाया स्पेशल टूर पैकेज, कम किराये में मिल रही यह फैसिलिटी
IRCTC Goa Tour: गुजरात के राजकोट शहर से गोवा के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको राजकोट से गोवा जाने और आने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज का लुत्फ आप हर सोमवार को उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको 3 एसी और स्लीपर से सफर करने का मौका मिल रहा है.
ट्रेन पर आप सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, अंकलेश्वर और सूरत में बोर्डिंग और डीवोर्डिंग कर सकते हैं.
गोवा का यह टूर पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको गोवा के कई प्रसिद्ध जगहों जैसे चार्च, बीच आदि की सैर का मौका मिल रहा है.
पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को रिवर क्रूज और मील की फैसिलिटी मिल रही है. ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी पैकेज में शामिल है.
इस पैकेज में 3 एसी में आपको 21,600 रुपये से लेकर 40,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं स्लीपर क्लास के लिए आपको 18,100 रुपये से लेकर 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. शुल्क ऑक्यूपेंसी और क्लास के आधार पर तय होगा.