Goa Tour: गोवा के लिए IRCTC ने लॉन्च किया स्पेशल टूर पैकेज, जानें किराये से लेकर अन्य डिटेल्स
IRCTC Goa Tour: गोवा देश का फेमस टूरिस्ट प्लेस है. अगर आप हैदराबाद से गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज का नाम है Goa Delight. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको गोवा से हैदराबाद जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगा. यह एक कंफर्ट पैकेज है.
पैकेज का लुत्फ आप 23 अगस्त और 19 सितंबर 2024 को उठा सकते हैं. पैकेज में आपको गोवा में 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.
पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिल रही है. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी पैकेज में मिल रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी रहेगा. पैकेज में आपको गोवा की कई प्रसिद्ध जगहों पर सैर करने का मौका मिल रहा है. यह पैकेज 4 दिन और 3 रात का है.
गोवा पैकेज का शुल्क आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से चुकाना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 24,620 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर 19,245 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 18,935 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.