IRCTC Tour: भारत गौरव ट्रेन से करें अयोध्या, काशी जैसी धार्मिक जगहों के दर्शन, खर्च करने होंगे इतने रुपये
IRCTC Ayodhya Kashi Tour Package: देश और दुनिया में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको देश के कई धार्मिक स्थानों जैसे अयोध्या, काशी, पुरी, कोणार्क, गया और वाराणसी की सैर का मौका मिल रहा है.
यह पैकेज पूरे 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सफर का मौका मिल रहा है. इसमें सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समालकोट, पेंडुर्थी और विजयनगरम से ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर सकते हैं.
इस पैकेज की शुरुआत 8 जून, 2024 से होगी. इसमें कुल 716 सीटें मौजूद हैं, जिसमें स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी तीनों क्लास से सफर का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको एसी और नॉन एसी रूम में क्लास के अनुसार ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही हर जगह जाने के लिए एसी और नॉन एसी बस फैसिलिटी भी मिल रही है.
पैकेज में सभी को मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की फैसिलिटी मिल रही है. ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी सैलानियों को मिल रही है. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी भी मिलेगी.
पैकेज को कुल तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट शामिल हैं. इकोनॉमी के लिए प्रति व्यक्ति 16,525 रुपये, स्टैंडर्ड के लिए 25,980 रुपये और कंफर्ट के लिए 33,955 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.