IRCTC Tour: असम-मेघालय घूमने का बना रहे प्लान तो IRCTC लाया छह दिन का टूर पैकेज, जानें किराये से लेकर अन्य डिटेल्स
IRCTC Assam Meghalaya Tour: आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए बेंगलुरु से असम और मेघालय के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको ठहरने, खाने पीने आदि की कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है, जिसकी शुरुआत 26 फरवरी को होगी. पैकेज में आपको बेंगलुरु से गुवाहाटी जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनॉन्ग और शिलांग की सैर का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको गुवाहाटी में स्थित कमाख्या देवी मंदिर की सैर का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में यात्रियों को हर जगह बस से ट्रैवल करने का मौका मिल रहा है.
पैकेज में आपको तीन दिन शिलांग, 1 दिन काजीरंगा और एक दिन गुवाहाटी में होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है. पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.
असम और मेघालय पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आपको 44,580 रुपये से लेकर 37,340 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.