Andaman Tour: नए साल में IRCTC अंडमान के लिए लाया है टूर पैकेज, ब्रेकफास्ट और डिनर है फ्री; जानें कितना होगा खर्च
IRCTC Andaman Tour Package: नए साल के मौके पर लोग अक्सर अंडमान और निकोबार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल गुवाहाटी से स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज में आपको गुवाहाटी से बेंगलुरु, बेंगलुरु से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी के लिए एयर टिकट मिलेगा.
यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है और आपको अंडमान 30 जनवरी से 4 फरवरी 2024 के बीच यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिल रही है.
इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आईलैंड और नील आईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा. सभी यात्रियों को सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के अनुसार होटल रूम की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में हर जगह के एंट्री टिकट और बोट टिकट का किराया शामिल है. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है.
अंडमान के टूर पैकेज के तहत सिंगल ऑक्यूपेंसी के मामले में आपको 57,810 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के मामले में 46,990 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 45,110 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.