Shri Ramayan Yatra: रामायण से जुड़ी जगहों के लिए IRCTC लाया स्पेशल श्रीलंका टूर पैकेज, जानें डिटेल्स
Shri Ramayan Yatra Tour: अयोध्या की श्रीराम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही लोगों के बीच रामायण से जुड़ी जगहों में घूमने का क्रेज बढ़ गया है. अगर आप इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी दिल्ली से श्रीलंका के लिए स्पेशल 'श्री रामायण यात्रा' पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज का नाम है Shri Ramayan Yatra पैकेज. इस पैकेज में आपको दिल्ली से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में आपको कोलंबो, कैंडी और न्यूआरा ऐलिया की सैर का मौका मिलेगा. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.
इस पैकेज में आपको कोलंबो के मुनेश्वरम मंदिर, मनावरी राम मंदिर, कैंडी के स्पाइस गार्डन, टी गार्डन, न्यूआरा एलिया के सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका आदि कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही होटल में ठहरने और मील की सुविधा भी पैकेज में मिल रही है.
पैकेज में शुल्क आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको प्रति व्यक्ति 79,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों को 65,000 रुपये और तीन लोगों में 64,000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा.