Kashmir Tour: कश्मीर घूमने के लिए IRCTC के साथ करें बुकिंग, चंद हजार रुपये में हो जाएगा काम!
IRCTC Kashmir Tour: कश्मीर को जन्नत कहा जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी कश्मीर जाते हैं. ऐसे में अगर आप अगस्त में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
अगस्त में लॉन्च होने वाले इस पैकेज का नाम Kashmir-Heaven on Earth Ex Coimbatore है. यह एक टूर पैकेज है, जिसमें आपको कोयंबटूर से श्रीनगर जाने और आने के टूर पैकेज का लाभ मिलेगा.
पैकेज में सैलानियों को श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग की सैर का मौका पैकेज में मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिल रही है. लंच की व्यवस्था पैकेज में नहीं है.
यह पैकेज कुल 6 दिन और 5 रात का है. पैकेज की शुरुआत 26 अगस्त, 2024 से होगी.
पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 53,350 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 48,600 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 47,250 रुपये का शुल्क देना होगा.