Andaman Tour: आईआरसीटीसी अंडमान के लिए लाया स्पेशल और सस्ता टूर पैकेज, कुछ हजार रुपये में मिल रही ढेरों सुविधाएं
IRCTC Andaman Tour: अंडमान की सैर के लिए भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Andaman with Baratang Island.
इस शानदार टूर पैकेज की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कोलकाता से होगी. आपको कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने और आने दोनों के लिए सीधे फ्लाइट मिलेगी.
इसके पैकेज का लुत्फ आप 10 अक्टूबर, 2024 से उठा सकते हैं. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इस पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है.
लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी. इस पैकेज में कुल 20 सैलानियों के लिए जगह मौजूद है. पैकेज में आपको अंडमान की कई प्रसिद्ध जगहों की सैर का मौका मिल रहा है.
पैकेज में सैलानियों को शानदार सिंगल, डबल या ट्रिपल शेयरिंग रूम की सुविधा मिल रही है.
अंडमान पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के आधार पर तय होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको प्रति व्यक्ति 72,200 रुपये, दो लोगों में 55,400 रुपये और तीन लोगों में 53,750 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.