एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
IRCTC Tour: अगस्त में करें लद्दाख की पहाड़ियों की सैर, जानें कितना लगेगा खर्च
Ladakh Tour: आईआरसीटीसी लद्दाख की सैर के लिए एक स्पेशल पैकेज चंडीगढ़ से लेकर आया है. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है.
आईआरसीटीसी लद्दाख के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
1/6

IRCTC Ladakh Tour: लद्दाख की सैर के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Incredible Ladakh with IRCTC LTC Approved Ex Chandigarh.
2/6

इस पैकेज की शुरुआत केंद्र शासित चंडीगढ़ से होगी. इसमें आपको चंडीगढ़ से लेह जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. यह एक कंफर्ट पैकेज है.
3/6

इस पैकेज लेह, शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुर्तुक, थांग जीरो प्वाइंट, नुब्रा, पैंगोंग की सैर का मौका मिल रहा है.
4/6

इस पैकेज का लुत्फ आप 13 अगस्त से 20 अगस्त 2024 के बीच उठा सकते हैं. यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रात का है.
5/6

इस पैकेज में आपको 7 ब्रेकफास्ट, 7 लंच और 7 डिनर की सुविधा मिल रही है. इस पैकेज में आपको 4 रात लेह, 2 रात नुब्रा और 1 रात पैंगोंग में सैर करने का मौका मिलेगा.
6/6

लद्दाख टूर के लिए आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से शुल्क देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 53,460 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,715 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 46,740 रुपये का शुल्क देना होगा.
Published at : 21 Jun 2024 06:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























