Tour Package: IRCTC लाया काशी और अयोध्या दर्शन का सस्ता टूर पैकेज, रहने खाने के साथ मिलेगी यह फैसिलिटी!
Varanasi with Ayodhya Darshan Tour: हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बनारस घूमने को जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस धार्मिक नगरी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी अपने लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी. अगर आप जुलाई में इस धार्मिक स्थल पर जाना चाहते हैं तो पैकेज के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
इसमें आपको इंडिगो एयरलाइंस से इकोनॉमी क्लास के जरिए कोच्चि से बनारस जाने और आने का टिकट मिलेगा. इसके साथ ही काशी और अयोध्या में आपको हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको हर दिन यात्रा के लिए एसी गाड़ी की भी सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में आपको ड्राईवर, टोल, पार्किंग आदि के लिए अलग से शुल्क नहीं देगा होगा. यह पैकेज कुल पांच दिन और चार रातों का है.
अगर इस टूर पर आप अकेले जाते हैं तो आपको 39,200 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 33,150 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन लोगों को 31,700 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.